एक्सिस बैंक: सरकार ने Axis Bank की हिस्सेदारी बेची, जुटाये 3,839 करोड़ रुपये - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

एक्सिस बैंक: सरकार ने Axis Bank की हिस्सेदारी बेची, जुटाये 3,839 करोड़ रुपये

सरकार ने एक्सिस बैंक में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 3,839 करोड़ रुपये जुटाये हैं। सरकार ने यह हिस्सेदारी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विशेषीकृत उपक्रम (एसयूयूटीआई) के जरिये रखी हुई है।

 सरकार ने एक्सिस बैंक में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 3,839 करोड़ रुपये जुटाये हैं। सरकार ने यह हिस्सेदारी यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विशेषीकृत उपक्रम (एसयूयूटीआई) के जरिये रखी हुई है।
Hero Electric ties up with Axis Bank for easy and affordable finance  solution for its electric 2W range
पिछले सप्ताह सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिये 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। पेशकश का न्यूनतम मूल्य 830.63 रुपये प्रति शेयर है।निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंध विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सरकार ने एसयूयूटीआई के जरिये एक्सिस में रखे शेयर बेचकर 3,839 करोड़ रुपये जुटाये हैं।’’
Axis Bank down 3% as non-retail investors start bidding for government stake
एक्सिस बैंक का शेयर बीएसई में 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 854.65 पर बंद हुआ।सरकार एसयूयूटीआई हिस्सेदारी बेचकर अबतक 28,383 करोड़ रुपये विनिवेश राशि जुटा चुकी है। बजट में चालू वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।