Bank Strike : पूरे देश में आज और कल 9 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, निजीकरण का कर रहे विरोध - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Bank Strike : पूरे देश में आज और कल 9 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, निजीकरण का कर रहे विरोध

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकार की तरफ से संसद के चालू सत्र में पेश किए जा रहे ‘बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक’ के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकार की तरफ से संसद के चालू सत्र में पेश किए जा रहे ‘बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक’ के खिलाफ 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे, जिससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि इस हड़ताल का आह्वान सरकार द्वारा दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के प्रयास के खिलाफ किया गया है।
बैंकिंग सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि हड़ताल की वजह से चेक समाशोधन और कोष हस्तांतरण जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
1639623344 striike 4
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा कि बुधवार को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सुलह-सफाई बैठक विफल रही और यूनियनों ने हड़ताल पर जाने के फैसले को कायम रखा है।सरकार ने बजट 2021-22 में इस साल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव किया था।दो दिन की हड़ताल (16 और 17 दिसंबर) का आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन (यूएफबीयू) ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।