पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इंडसइंड बैंक से किया करार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इंडसइंड बैंक से किया करार

NULL

नई दिल्ली: पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आज कहा कि उसने उपभोक्ताओं का जमा एक लाख रुपये के पार होते ही उसे फिक्स्ड डिपोजिट में तब्दील करने के लिए इंडसइंड बैंक से करार किया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उपभोक्ता कभी भी बिना किसी शुल्क का भुगतान किये अपनी जमा राशि की निकासी कर सकते हैं तथा 6.85 प्रतिशत तक सालाना ब्याज का भी लाभ पा सकते हैं।

इसके अलावा यदि कोई उपभोक्ता परिपक्वता अवधि से पहले वरिष्ठ नागरिक हो जाते हैं तो उनका खाता स्वत: वरिष्ठ नागरिक योजना में बदल जाएगा और उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेनू सथी ने कहा, अधिकांश भारतीय सुरक्षित निवेश योजनाएं पसंद करते हैं जिनमें उन्हें अधिक कमाई की संभावनाएं दिखती हैं। हमारी पेशकश में उन्हें कागजी काम से राहत मिलेगी तथा सबसे पसंदीदा निवेश का बिना शुल्क तत्काल निकासी का भी लाभ मिलेगा।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।