शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, Sensex में 274 अंक का उछाल, 17244 पर पहुंचा Nifty - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, Sensex में 274 अंक का उछाल, 17244 पर पहुंचा Nifty

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले।

शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ अच्छी शुरूआत की। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की ताजा आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुले। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 274.02 अंक चढ़कर 57,844.27 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 86.55 अंक बढ़कर 17,244.80 पर पहुंच गया। 
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, विप्रो और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फिनसर्व में गिरावट देखने को मिली। 

5G Auction : चौथे दिन में 1,49,623 करोड़ रुपये तक की लगी बोलियां, जानिए कब तक मिलेगा स्पेक्ट्रम

अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और तोक्यो के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 712.46 अंक या 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 57,570.25 पर बंद हुआ था। 
इसके साथ ही निफ्टी 228.65 अंक या 1.35 फीसदी बढ़कर 17,158.25 पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 102.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 20 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।