Stock Market Update: रेपो रेट बढ़ने के बाद से थोड़ा संभला भारतीय शेयर बाजार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Stock Market Update: रेपो रेट बढ़ने के बाद से थोड़ा संभला भारतीय शेयर बाजार

आरबीआई के इस ऐलान के बाद से अब भारतीय शेयर बाजार अब अपनी पुरानी गिरावट को भूलकर संभालते हुए नज़र आ रहे है।

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के बाद रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़त का ऐलान किया था, जिसके बाद अब रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गया है। आरबीआई के इस ऐलान के बाद से अब भारतीय शेयर बाजार अब अपनी पुरानी गिरावट को भूलकर संभालते हुए नज़र आ रहे है। 
भारतीय शेयर बाज़ार आज प्री-ओपन सेशन से ही बढ़त के साथ कारोबार करते हुए देखे जा रहे थे। आज शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 58,350 अंक के पास कारोबार कर रहा था तो वही एनएसई निफ्टी भी मामूली बढ़त में था। दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 58560 के स्तर पर कारोबार करते नज़र आया तो वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 57 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 17,439.95 के स्तर पर कारोबार पर करते देखे गए।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीते दिन यानी गुरुवार को आई टी कंपनियों के स्टॉक्स में तेज़ी के चलते  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दरअसल, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 362.13 अंक चढ़कर 58,712.66 पर तो वही,एनएसई निफ्टी (Nifty) 102.55 अंक की बढ़त के साथ 17,490.70 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले बीते कुछ कारोबारी दिनों से घरेलु बाज़ार में गिरावट देखने को मिल रही थी।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.26 अंक टूटकर 58,067.10 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.45 अंक के नुकसान से 17,308 अंक पर आ गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।