पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों की परेशानी जल्द होगी दूर, आरबीआई ने लिया यह फैसला - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों की परेशानी जल्द होगी दूर, आरबीआई ने लिया यह फैसला

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) पिछले काफी समय से परेशानियों से घिरा हुआ है। ऐसे में बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। आरबीआई ने शुक्रवार को सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज को स्मॉल फाइनेंस बैंकशुरू करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) पिछले काफी समय से परेशानियों से घिरा हुआ है। ऐसे में बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है, जानकारी के मुताबकि, केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को इस संबंध में एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे पूरी उम्मीद है कि ग्राहकों की दिक्कतों में कमी आएगी। 
दरअसल, आरबीआई ने शुक्रवार को सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज  को स्मॉल फाइनेंस बैंकशुरू करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। बता दें कि पीएमसी बैंक के अधिग्रहण के लिए आवेदन करने वालों में सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह आवेदनकर्ता के जरूरी शर्तों को पूरा करने को लेकर संतुष्ट होने के बाद स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए लाइसेंस देने पर विचार करेगा। इसके साथ ही पीएमसी बैंक के रिजॉल्यूशन की शुरुआत भी हो गई है। आरबीआई ने मार्च में कहा था कि पीएमसी बैंक के रिजॉल्यूशन प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है क्योंकि इसकी फाइनेंशियल स्थिति ठीक नहीं है। हालांकि, इसके साथ ही उसने बताया था कि इस बैंक को टेकओवर करने के लिए कुछ इनवेस्टर्स से बाइंडिंग ऑफर मिले हैं।
इसके बाद आरबीआई ने बैंक पर लगाए गए निर्देशों की अवधि बढ़ाकर 30 जून तक कर दी थी। आरबीआई ने दो वर्ष पहले पीएमसी बैंक के बोर्ड को हटाकर एक एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति की थी। पिछले वर्ष मार्च तक पीएमसी बैंक के पास 10,727.12 करोड़ रुपये के कुल डिपॉजिट और 4,472.78 करोड़ रुपये के कुल एडवांसेज थे। बैंक का ग्रॉस एनपीए 3,518.89 करोड़ रुपये था।
पीएमसी बैंक की शेयर कैपिटल 292.94 करोड़ रुपये है. बैंक को 2019-20 के दौरान 6,835 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था। बैंक की 8,383 करोड़ रुपये की लोन बुक का लगभग 70 फीसदी रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल ने लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।