भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का सबसे अच्छा दिन, IT स्टॉक्स ने की चांदी ही चांदी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का सबसे अच्छा दिन, IT स्टॉक्स ने की चांदी ही चांदी

आई टी कंपनियों के स्टॉक्स में तेज़ी के चलते आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।

 चीन(China) और ताइवान (Taiwan) में युद्ध की आशंकाओं और भारतीय रिज़र्व बैंक बैंक(Reserve bank of india) की मौद्रिक नीति समीक्षा(MPC) की बैठक के बीच आज शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। आई टी कंपनियों के स्टॉक्स में तेज़ी के चलते आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।
भारतीय शेयर बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Preopen Session) से ही बढ़त में नज़र आ रहे थे। दरअसल, आज यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 362.13 अंक चढ़कर 58,712.66 पर तो वही,एनएसई निफ्टी (Nifty) 102.55 अंक की बढ़त के साथ 17,490.70 पर कारोबार कर रहा था। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 250 अंक उछलकर 58,600 अंक के पास कारोबार करता नज़र आया,तो वहीं निफ्टी करीब 75 अंक की बढ़त के साथ 17,460 अंक के पार कारोबार करता देखा गया। Hcl Tech,Infosys,TCS, जैसे आई टी कंपनियों के स्टॉक्स के चलते आज बाजार की बेहतर शुरुआत हुई। 
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दो कारोबारी दिनों से घरेलु बाज़ार में गिरावट देखने को मिल रही थी।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.26 अंक टूटकर 58,067.10 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.45 अंक के नुकसान से 17,308 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहे। जबकि मंगलवार को बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां 66 अंक गिरकर 58,049 अंक पर खुला था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.9 अंक गिरकर 17,310.15 अंक पर खुला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।