गुरुग्राम में 10 अगस्त को मुन्नी नाम की मेड पर डॉगो अर्जेंटीनो नस्ल के एक कुत्ते ने हमला कर दिया था । जिसके बाद मुन्नी को कई गहरे जख्म आए और उसे अस्पताल जाना पड़ा। इसके बाद उसने गुरुग्राम के कंज्यूमर फोरम में 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की। फोरम ने न सिर्फ मुन्नी को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया, बल्कि गुरुग्राम म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को विदेशी नस्ल के 11 कुत्तों पर रोक लगाने के आदेश भी दिए। बता दें 15 नवंबर से ये बैन लागू हो गया है। जानकारी के मुताबिक नियमों के उल्लंघन पर 20 हजार से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना और 3 महीने से 2 साल तक की जेल हो सकती है।
पालतू कुत्तों के लिए तीन महीने में नई नीति तैयार करने को भी कहा
फोरम ने गुरुग्राम नगर निगम को तीन महीने के भीतर पालतू कुत्तों के लिए एक नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है। आपको बता दें कि जिस महिला पर कुत्ते ने हमला किया था। वह घायल हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए निगम ने कुत्ता मालिक से महिला को 2 लाख रुपए का जुर्माना दिलवाया था।
इन 11 नस्ल के कुत्तों को किया गया बैन
फोरम ने 11 कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में इन नस्लों के कुत्तों को अब न तो खरीद सकेंगे और न ही पाल सकेंगे। जिन 11 नस्ल के कुत्तों पर बैन लगाया है उनमें-अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिट बुल टेरियर, डोगो अर्जेंटीनो, रोटवीलर, बोअरबेल, प्रेसा कैनारियो, नेपोलिटियन मास्टिफ, वोल्फडॉग, केन कोरसो, बंदोग और फिला ब्रासीलीरो आदि को शामिल किया गया है। फोरम की तरफ से इन कुत्तों को खतरनाक बताया गया है।

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।इसका स्वामित्व पंजाब केसरी समूह के पास है।