दिल्ली में काफी समय से शराब नीति को लेकर विवाद चल रहा है। कई लोगों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है।अब इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी वजह से आप पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है। साथ ही लगातार आप के नेता अलग-अलग बयान देकर इसे बीजेपी की गंदी राजनीति साबित करने की कोशिश में जुटे हैं।
)
इसी बीचआप के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिसोदिया को एक झूठे और फर्जी केस में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. FIR हुए एक साल हो गए, 500 से ज्यादा जगह रेड हुई, लेकिन सिसोदिया के घर-ऑफिस, यहां तक कि उनके पुश्तैनी घर सहित पार्टी के सभी नेताओं के भी घर और ऑफिस तक खंगाल लिए, लेकिन मिला कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जिस डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है, उनके खिलाफ 1 रुपए का भी भ्रष्टाचार सीबीआई साबित नहीं कर पाई।

सीबीआई द्वारा की गई सिसोदिया की गिरफ्तारी का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि असल में बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कदम और बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं।उन्हें इस बात का डर है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केजरीवाल उन पर भारी पड़ सकते हैं।इसलिए राजनीतिक विद्वेष की भावना से केजरीवाल और आप को बदनाम करने की नीयत से बीजेपी नेता इस तरह की घटिया राजनीति कर रहे हैं।