बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पहुंचे डीसीपी सेल, दर्ज कराई शिकायत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पहुंचे डीसीपी सेल, दर्ज कराई शिकायत

कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में खुद जाके शिकायत दर्ज कराई।

दिल्ली दंगो के मामले में भड़काऊ भाषण देने और दंगों में भूमिका को लेकर कपिल मिश्रा का नाम खूब चर्चा में रहा था।  इसी को लेकर कपिल मिश्रा पर खूब आरोप लगते रहे है। अभी हाली में दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा से 28 जुलाई को पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान कपिल मिश्रा ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उन्होंने मौजपुर में हेट स्पीच दी थी।
आपको बता दें आज भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में खुद जाके शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे दंगों में फंसाना चाहते हैं और मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ”मेरे खिलाफ हेट कैम्पेन चलाने वाले, मीडिया में झूठी खबरें और शिकायतें बनाने वाले, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वाले और मेरे तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालो के खिलाफ आज मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।”
1600945473 capture
शिकायत दर्ज कराने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि स्पेशल सेल ने मुझे नहीं बुलाया था। आज मैं खुद यहां उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया हूं जो असली अपराधियों के पकड़े जाने के बावजूद मेरे खिलाफ एक नफरत का अभियान चला रहे हैं। मुझे टारगेट करना चाहते हैं, नफरत का अभियान चलाकर मुझ पर हमला कराना चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।