दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को मीडिया में आई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। बता दें इस बात की जानकारी सीएम ने अपने ट्वीट द्वारा दी है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में से बाहर निकलने की बधाई दी है। केजरीवाल ने आगे कहा, सफर अभी लंबा है दिल्ली को सबसे साफ शहर बनाना है।
After a long time, Delhi is not in the list of most polluted cities of the world. Efforts of Delhiites are slowly but surely paying off. Congrats Delhi! But its still a long way to go. We have to be counted in the most clean cities of the world pic.twitter.com/iSWmLdBzQ6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2023
दिल्ली को सबसे स्वच्छ बनाने का रखा संकल्प
उन्होंने ट्विटर पर मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं हुई है। दिल्लीवासियों का प्रयास धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से रंग ला रहा है। बधाई दिल्लीवासी। लेकिन हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शामिल होना है।
रिपोर्ट के मुताबिक क्या कहा गया है
रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर, मुंबई और काबुल दुनिया में शीर्ष तीन सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2016 के 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 97 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो पांच साल में 28 प्रतिशत कम है। पीएम 10 का स्तर भी 2016 के 291 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो 27 प्रतिशत कम है।