दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को अनपढ़ बता दिया।इसको लेकर बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने केजरीवाल पर पलटवार किया। बता दें खुशबू सुंदर ने कहा, जब व्यक्ति के पास अचानक से पद और पैसा आ जाए तो वह अरविंद केजरीवाल जितना ही घमंडी हो जाता है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल इन दिनों कई राजनीतिक कारणों से पीएम मोदी पर हमलावर हैं। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कल अपने एक फैसले में कहा, भारत में अब 2000 रुपये की नोट सर्केुलेशन से वापस ले ली जाएंगी। इससे पहले सरकार ने 2016 में इन नोटों का सर्केुलेशन भारत में जारी किया था। सरकार के इस फैसले का बहुत अधिक राजनीतिक विरोध हो रहा है।
अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है
ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया।उन्होंने ट्वीट कर कहा, पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है।भुगतना जनता को पड़ता है।
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा
आपको बता दें सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद, बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह आपके अहंकार का प्रदर्शन है! हमारे राजनीतिक मतभेद चाहे जो भी हों, एक मर्यादा होनी चाहिए और हमारे प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करना चाहिए। इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं है। इसीलिये कहते हैं, वोट सोच समझ कर देना चाहिए, वरना अचानक पावर और पैसा आते ही कुछ लोग बददिमाग हो जाते हैं, जैसे के आप।