कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव और सोनिया की बेटी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कोरोना महामारी (Coronavirus) की चपेट में आ गई हैं। प्रियंका ने शुक्रवार को यानी आज ट्वीट कर बताया कि वह हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, “सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन (Quarantine) कर लिया है। मैं अपने संपर्क में आये सभी लोगों से यह अनुरोध करूंगी की वह आवश्यक सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवाएं।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि गुरुवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपना लखनऊ (Lucknow) दौरा अधूरा छोड़ बिना किसी जानकारी के दिल्ली (Delhi) वापसी कर ली थी। कार्यक्रम में अचानक हुए बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया था। लखनऊ में दो दिवसीय बैठक उत्तर प्रदेश में पार्टी के पुनरुद्धार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए थी। बताते चलें कि सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार हुआ था और गुरुवार को उनका कोविड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई थी।
सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सुरजेवाला ने कही यह बात
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह कई नेताओं से मुलाकात की और उनमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगे, जैसा कि हमने पहले बताया था। हम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में आपको भविष्य के किसी भी घटनाक्रम के बारे में बताते रहेंगे।”