अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से श्री गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां दिल्ली लाई गईं हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को रिसीव किया और अपने सिर पर रखकर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लाए। वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वहां (अफ़ग़ानिस्तान) मुश्किल में हमारे भाईयों को लाना संभव बनाया। बाकी लोगों के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।
पुरी ने श्री गुरुग्रंथ सहिब का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि थोड़ी देर पहले काबुल से दिल्ली श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप को प्राप्त करने और उन्हें प्रणाम करने का सौभाग्य मिला।
तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा जमा लिया और इस तरह लगभग पूरे देश पर उसका नियंत्रण हो गया। भारतीय वायुसेना ने अफगानिस्तान में फंसे सैकड़ों अफगान हिंदुओं और सिखों को वापस लाने के लिए काबुल से कई बचाव उड़ानों को ऑपरेट किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीयों को बाहर निकाला गया है। सोमवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों के साथ 46 अफगान हिंदू और सिखों ने भारत के लिए काबुल से उड़ान भरी थी। ये तीन स्वरूप नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जाकर इन्हें प्राप्त किया।
काबुल गुरुद्वारे में फंसे हैं 260 सिख, महिलाएं और बच्चे भी शामिल
सिख संगठन ‘यूनाइटेड सिख’ने एक बयान में कहा, ‘काबुल के कारते परवन गुरुद्वारे में महिलाओं और 50 से अधिक बच्चों सहित 260 से अधिक अफगान नागरिक हैं। इनमें तीन नवजात भी शामिल हैं, जिनमें से एक का जन्म कल ही हुआ है।’ यूनाइटेड सिख ने कहा, ‘हम अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ताजिकिस्तान, ईरान और ब्रिटेन सहित कई देशों की सरकारों से इस संबंध में बात कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों से भी बात कर रहे हैं, जो अफगानिस्तान में फंसे लोगों को वहां से निकालने में मदद देने का प्रयास कर रही हैं।’