दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पुलिस टीम को उस वक़्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने एयरपोर्ट पर चल रहे स्मार्टवाच और मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का ख़ुलासा किया। बता दें कि पुलिस ने एयरपोर्ट पर चल रहे महंगे मोबाइल और स्मार्टवॉच चोरी के खेल का पर्दाफ़ाश कर दिया और ये ख़ुलासा किया कि इस खेल में IGI एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात 1 CISF भी शामिल था।
एएसआई समेत चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आरोपी एएसआई समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी एयरपोर्ट, रवि कुमार सिंह के अनुसार, 21 नवंबर को आईजीआईए थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में हॉटस्पॉट रिटेल के रमेश कुमार ने बताया कि दुबई जाने वाले उनके कंसाइनमेंट को कार्गो एरिया में खोल कर उनमें से किसी ने सैमसंग के 19 मोबाइल फोन चुरा लिए हैं। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम का किया गया खुलासे के लिए गठन
इसके लिए एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में एसआई नवीन मीणा हेड कॉन्स्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल नितिन की टीम का गठन किया गया था।सीआईएसएफ के आरोपी एएसआई बृजपाल ने बताया कि वो काफी लंबे समय से एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात है, इस दौरान वो दिल्ली कार्गो सर्विस सेंटर के दो लोडर अश्विनी और राकेश के संपर्क में आया। जिन्हें वो पिछले दो-तीन सालों से जनता है, वो कुछ दिनों पहले उसके पास आये और बताया कि उन्होंने कई महंगे मोबाइल फोन को कार्गो से चुराया है, और वो उन्हें बेचना चाहते हैं। जिस पर उसने उनसे 06 मोबाइल फोन लिया।जिनमें से 05 मोबाइक फोन को उसने विवेक को 25 हजार प्रति मोबाइल की कीमत पर बेचा था ।
चुराए गए मोबाइल और स्मार्ट वॉच बरामद
आगे की जांच के दौरान पुलिस ने दोनो लोडरों अश्विनी और राकेश को भी महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सीआईएसएफ के एएसआई के सहयोग से दुबई जाने वाले कंसाइनमेंट खोल कर उसमें से 19 मोबाइल फोन चुराए थे।जिनमें से 06 मोबाइल एएसआई बृजपाल को दिया था, जबकि बाकी मोबाइल फोन को उन्होंने बेचने के लिए अपने सहकर्मियों को दिया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने DCSC में काम करने वाले उनके 07 सहकर्मियों से 11 मोबाइल फोन बरामद किया। जबकि राकेश के घर की तलाशी में 10 स्मार्ट वॉच बरामद किया गया।इस मामले में आगे की जांच जारी है।