दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया। सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण शनिवार सुबह हवाईअड्डे से पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। स्पाइसजेट की दो और इंडिगो तथा गो फर्स्ट की एक-एक उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर जयपुर की ओर कर दिया गया है। दुबई से दिल्ली आ रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान का मार्ग परिवर्तित कर अहमदाबाद कर दिया गया है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ट्वीटर पर बताया कि ‘‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।’’ उसने कहा, ‘‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।’’भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह ट्वीट किया, “दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के कई स्थानों पर और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाएं चलती रहेंगी।” दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को उन रास्तों की जानकारी देते हुए ट्वीट किए जहां उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। उसने सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया, ‘‘यातायात अलर्ट। जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है। कृपया इस मार्ग से बचें।’’

एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘‘यातायात अलर्ट। रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है। कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें।’’मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सप्ताहांत में भारी बारिश का अनुमान है और दिल्ली में इस महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो सकती है।
इस वर्ष की तुलना में, दिल्ली में 2020 के मानसून सीजन में 576.5 मिमी और 2019 में 404.3 मिमी बारिश हुई थी।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 – ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आ गया है।