दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर शहर में सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया।उपराज्यपाल के कार्यालय और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच इस बयान से संबंधों में खटास और बढ़ सकती है।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही कई परियोजनाएं शुरू करेगी और सक्सेना चाहें तो उसका भी श्रेय ले सकते हैं।

भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ कल उपराज्यपाल साहब ने वजीराबाद में एक पूरक नाले का दौरा किया। उनके दौरे के मद्देनजर अधिकारियों ने वहां प्लास्टिक के थैलों में हजार पौधे लगाए। यह पैसे की सरासर बर्बादी है। हम उपराज्यपाल को उन परियोजनाएं की सूची सौंप सकते हैं जिन पर काम जारी है, वे वहां जाकर भी उनका श्रेय ले सकते हैं।’’‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कई परियोजनाओं की जानकारी दी जिन पर जल्द काम शुरू होने वाला है।उन्होंने कहा, ‘‘ जल्द ही दिल्ली में मोहल्ल ई-बस योजना शुरू होगी। बसों को कहीं तो खड़ा किया जाएगा। उपराज्यपाल आप वहां जाकर उन बसों को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हमारे 20 मोहल्ला क्लीनिक भी उद्घाटन को तैयार हैं। वह वहां भी जा सकते हैं।’’
भारद्वाज ने कहा, ‘‘ शिक्षा मंत्री आतिशी आईपी विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर का दौरा करेंगी, जहां निर्माण कार्य जारी है। वह वहां भी उनसे पहले पहुंच सकते हैं और उसका श्रेय ले सकते हैं। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो नए ब्लॉक भी बनकर तैयार हैं। उन्होंने उसका उद्घाटन करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से समय मांग हैं। उपराज्यपाल साहब वहां भी जाकर नए ब्लॉक का उद्घाटन कर सकते हैं।’’
भारद्वाज ने रविवार को आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल सक्सेना यमुना नदी की सफाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सरकार द्वारा किए गए काम का श्रेय ले रहे हैं।इससे पहले सक्सेना ने रविवार को वजीराबाद में पूरक नाले का दौरा किया था और कहा था, ‘‘ हम श्रेय लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों को स्वच्छ यमुना देने के लिए काम कर रहे हैं।’’