Delhi: सिर्फ ठंड का सितम ही नहीं, दम घोंट रही दिल्ली की हवा! AQI 400 के पार पंहुचा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Delhi: सिर्फ ठंड का सितम ही नहीं, दम घोंट रही दिल्ली की हवा! AQI 400 के पार पंहुचा

देश के कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। लेकिन दिल्ली में भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है। बीते कई दिनों से बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानी को काफी बढ़ा दिया है।

देश के कई राज्यों में ठंड का सितम जारी है। लेकिन दिल्ली में भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है।बीते कई दिनों से बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानी को काफी बढ़ा दिया है। बता दें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार राजधानी की हवा आज ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज हुई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 तक पहुंचा है। सरकार की तरफ से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई कदम उठाये है।  
बीमारियों से परेशान हुए लोग 
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में भी प्रदूषण कई जगहों पर अभी बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। पिछले करीब 3 दिनों से लोगों का दम घुट रहा है। इसकी वजह से सांस की बीमारियों, फेफड़ों की बीमारियों और अस्थमा के रोगियों के साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। स्मॉग की चादर राजधानी पर नजर आ रही है। आईआईटीएम पुणे के अनुसार 1 दिसंबर को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। अब 2 और 3 दिसंबर को प्रदूषण के स्तर में इजाफा होगा, लेकिन यह बेहद खराब ही रहेगा। 4 दिसंबर को इसमें और अधिक इजाफा होगा।
सरकार उठा रही है सख्त कदम 
दिल्ली की इस जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए ग्रैप- 3 में लागू पाबंदियों के अनुसार 12 जनवरी तक बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है। वहीं, ये भी साफ किया कि प्रतिबंध के बावजूद बीएस- 3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाले वाहनों को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर चलाए जाने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।