राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है।बता दें पूरा दिल्ली शहर और एनसीआर के कई इलाके धूल की चपेट में आ गए और विजिबिलिटी भी कम हो गई। आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इस इलाके में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।
धूल भरी आंधी की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आस-पास के इलाकों में धूल भरी आंधी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से है।चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधियां हो रही हैं।इस गतिविधि का प्रभाव राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक चरणों में देखने को मिलेगा। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। सबसे खराब एक्यूआई इंडिया गेट, पड़पड़गंज और पूसा के इलाकों में दर्ज किया गया।
बारिश की गतिविधियां एक बार फिर देखने को मिल सकती
दरसअल, धूल भरी आंधी के चलने के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 16 मई को न्यूनतम तापमान 27और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो कल भी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 18 मई को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर देखने को मिल सकती हैं।