दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार की सुबह पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गये और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर पिछले दिनों एक महिला पत्रकार की मोबाइल छीनने और उन्हें घायल करने की घटना में शामिल होने का संदेह है।
दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने जब दोनों बदमाशों को निजामुद्दीन इलाके में रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों घायल हो गये तथा उन्हें हिरासत में लेकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ नरेंद्र एवं अरूण उर्फ तन्नी के रूप में की गयी है। मुठभेड़ के बाद दोनों के पास से एक पिस्तौल और एक देसी बंदूक भी बरामद की गयी है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है जिससे दोनों अपराध की घटनाओं को अंजाम देते थे।
दोनों के ऊपर 30 से अधिक डकैती, लूटपाट और हत्या के मामले दर्ज हैं। दोनों अपराधियों पर पिछले माह एक महिला पत्रकार पर हमला कर उनसे मोबाइल छीनने का आरोप है जिस दौरान पत्रकार घायल हो गयीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही दोनों के संबंधों का भी पता लगाया जा रहा है।