प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए एक और गिरफ्तारी की है। आरोपी की पहचान राजेश जोशी के रूप में की गई है जो गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान से जुड़े थे।
आबकारी नीति मामले में रिश्वत
आरोप है कि राजेश जोशी ने गोवा चुनाव के दौरान दिल्ली आबकारी नीति मामले में रिश्वत ली थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि 2022 में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के गोवा विधानसभा चुनाव अभियान में 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया था। ये रकम रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति से जुटाई गई थी।

मामले में दो चार्जशीट दायर
ईडी अब तक इस मामले में दो चार्जशीट दायर कर चुकी है। साथ ही राजेश जोशी समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
पंजाब के ओएसिस समूह के प्रवर्तक मल्होत्रा को धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया। इस बीच, सीबीआई ने मामले के सिलसिले में हैदराबाद स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया है, जिसे बीआरएस एमएलसी के कविता का ऑडिटर माना जाता है।