नई दिल्ली : दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए साल की शुरुआत में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में तीन नए मोहल्ला क्लीनिक जनता के हवाले कर दिए गए। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली इलाके में दो मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया।
वहीं सीलमपुर विधानसभा में राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने एक मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित कर दिया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंडावली इलाके में मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन की तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर किया।
उसमें उन्होंने लिखा कि नए साल में बुधवार सुबह पटपड़गंज के मंडावली स्थित सद्भावना चौक पर और चंद्र विहार के सरकारी स्कूल के सामने दोशानदार मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। सिसोदिया ने कहा कि पॉली क्लीनिक को छोड़कर पटपड़गंज में ये छठा मोहल्ला क्लीनिक है, जहां रोज हजारों लोग आकर फ्री इलाज व दवाइयां पाते हैं।
सीलमपुर में भी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन
इसके अलावा सीलमपुर विधानसभा के शास्त्रीपार्क क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में आप के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने नया मोहल्ला क्लीनिक जनता के हवाले कर दिया। इस मौके पर स्थानीय विधायक हाजी इशराक खान भी मौजूद थे। इस दौरान फ्री वाई-फाई का उद्घाटन कर सीलमपुर की जनता को तोहफा दिया। उद्घाटन के बाद सांसद एनडी गुप्ता ने अपनी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं।
नजफगढ़ में पॉली क्लीनिक का उद्घाटन आज
नजफगढ़ को अपना पहला पॉली क्लीनिक गुरुवार को मिलने जा रहा है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पॉली क्लीनिक का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पिंत करेंगे। उनका कहना है कि इस पॉली क्लीनिक से नजफगढ़ के हजारों लोगों को फायदा होगा। उन्हें इलाज के लिए जाफरपुर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी उन्हें यही पर अपना बेहतर इलाज मिलेगा।