दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद गोहिल ने की दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद गोहिल ने की दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंतरिम प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बुधवार को पार्टी के कई वरिष्ठ स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की स्थिति को लेकर चर्चा की गई।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंतरिम प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बुधवार को पार्टी के कई वरिष्ठ स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन और राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। 
सूत्रों के मुताबिक गोहिल ने राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ, तरविंदर सिंह मारवाह, जितेंद्र कोचर और कुछ अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की। 
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘प्रभारी ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से नए अध्यक्ष को लेकर उनकी राय जानी और इस बारे में चर्चा की कि चुनाव में करारी शिकस्त की क्या वजहें थीं और आगे पार्टी को फिर से कैसे खड़ा किया जा सकता है।’’ 
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया था। 
इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि वह न सिर्फ खाता खोलने में विफल रही, बल्कि उसका वोट प्रतिशत भी गिरकर पांच फीसदी से नीचे चला गया। यही नहीं, 63 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।