रामनवमी पर राजधानी में हुए दंगों के बाद से इस बार हनुमान जयंती पर सरकार सख्त नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस यात्रा में शामिल होने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और बुराड़ी से डीसीपी ऑफिस सिविल लाइंस ले जाने लगी। इतना ही नहीं कुछ देर बाद मिश्रा पुलिस के साथ शोभा यात्रा में शामिल हो गए। आगे बता दें इस दौरान वह केसरिया रंग की पगड़ी पहने नजर आए।

कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में रोका
आगे बता दें मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा के लिए जा रहा हूं। दिल्ली पुलिस के सुरक्षा इंतजाम और इंतजाम बेहतरीन हैं। देखा जाए तो पिछले साल इसी दिन जहांगीरपुरी में हिंसा भड़की थी, जिसमें कम से कम 8 पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया था। ऐसे ही देखा जाए तो हनुमान जयंती का जुलूस एक मस्जिद इलाके से गुजर रहा था, वहां पथराव शुरू हो गया, जिससे झड़पें हुईं।
इस बार ऐसा कुछ न हो, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुद एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों से हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। हालांकि, अभी तक हनुमान जयंती के जुलूस जगह-जगह निकलें जा रहे है जिसकी वजह से अभी तक पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।