लाल किला उपद्रव मामले में क्राइम ब्रांच ने तैयार की 25 आरोपियों की तस्वीरें, दीप सिद्धू भी शामिल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लाल किला उपद्रव मामले में क्राइम ब्रांच ने तैयार की 25 आरोपियों की तस्वीरें, दीप सिद्धू भी शामिल

किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुए हड़कंप के मामले में नेशनल फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट की मदद से क्राइम ब्रांच ने हजारो वीडियो जांचने के बाद 25 तस्वीरें तैयार की है।

किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुए हड़कंप के मामले में नेशनल फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट की मदद से क्राइम ब्रांच ने हजारो वीडियो जांचने के बाद 25 तस्वीरें तैयार की है। जिसमे देश के दुश्मनो को साफ़ देखा जा सकता है। इसी तस्वीरों में एक लाख के इनामी दीप सिद्धू की तस्वीरें भी शामिल हैंगणतंत्र दिवस हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने नेशनल फोरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों का चेहरा सामने आया है। 
1612480412 123
क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने लाल किले में हुई हिंसा के वीडियो तस्वीरें जांचने के बाद 25 तस्वीरें निकाली हैं. इसमें लाल किले में भीड़ में दिखाई दे रही हैक्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक तस्वीरों को देख कर लगता है कि एक योजना और साजिश के तहत लाल किले में हिंसा और हंगामे को अंजाम दिया गया. तस्वीरों में लाठी, डंडे, फरसे के साथ आरोपी दिख रहे हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस का हथियार छीनने वाला शख्स भी दिखाई दे रहा है. अब क्राइम ब्रांच की टीम इन सबकी तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।