केजरीवाल को नहीं मिली सिंगापुर जाने की अनुमति, उपराज्यपाल ने रोकी फाइल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

केजरीवाल को नहीं मिली सिंगापुर जाने की अनुमति, उपराज्यपाल ने रोकी फाइल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि ‘वर्ल्ड सिटीज समिट’ (डब्ल्यूसीएस) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें सिंगापुर की यात्रा करने की अनुमति देने से ‘इनकार करना’ गलत है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अगले महीने होना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि ‘वर्ल्ड सिटीज समिट’ (डब्ल्यूसीएस) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें सिंगापुर की यात्रा करने की अनुमति देने से ‘इनकार करना’ गलत है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अगले महीने होना है।
किसी सीएम को इतने बड़े मंच पर जाने से रोका जाना राष्ट्रहित के खिलाफ 
किसी सीएम को इतने बड़े मंच पर जाने से रोकना राष्ट्रहित के खिलाफ केजरीवाल ने कहा, “सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति न देना गलत है। यह वैश्विक मंच पर दिल्ली की शासन प्रणाली की झलक पेश करने का एक अवसर है। किसी मुख्यमंत्री को इतने बड़े मंच पर जाने से रोकना राष्ट्रहित के खिलाफ है।”उन्होंने प्रधानमंत्री से सिंगापुर जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया, ताकि वह डब्ल्यूसीएस में देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
‘वर्ल्ड सिटीज समिट-2022’ सम्मेलन में केजरीवाल को किया गया था आमंत्रित
उपराज्यपाल ने सिंगापुर जाने वाली फाइल को नही दी मंजूरी  सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने केजरीवाल के सिंगापुर दौरे से जुड़ी फाइल को मंजूरी नहीं दी है। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने एक जून को संपन्न एक बैठक में केजरीवाल को देश में आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड सिटीज समिट-2022’ में आमंत्रित किया था।केजरीवाल ने तब कहा था कि वह इस सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं और जल्द औपचारिक स्वीकृति भेजेंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।