Had the pleasure to meet Olympic bronze medalist Bajrang Punia today at my residence.
Bajrang has brought glory to India and made us all proud. You are an inspiration to millions of youth. pic.twitter.com/IEkrT7YPxD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 14, 2021
बाद में बजरंग पूनिया ने भी केजरीवार के ट्वीट को रिट्वीट कर आभार जताया। पूनिया ने लिखा ”आप से मिलकर बहुत अच्छा लगा अरविंद केजरीवाल सर, आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।” दिल्ली के सीएम के साथ मुलाकात को लेकर बजरंग पुनिया ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया था मिलने के लिए। आज सामान्य बातें हुईं कि ट्रेनिंग कैसी चल रही है। स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को आदि को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई।अगली मुलाकात होगी तो इस बारे में बात करेंगे।