MCD ने मॉनसून को देखते हुए सड़क काटने के काम पर लगाया प्रतिबंध - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

MCD ने मॉनसून को देखते हुए सड़क काटने के काम पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मॉनसून के मौसम के मद्देनजर अपने क्षेत्र में सड़क काटने के काम पर फिलहाल प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मॉनसून के मौसम के मद्देनजर अपने क्षेत्र में सड़क काटने के काम पर फिलहाल प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ मॉनसून के मौसम के मद्देनजर हमने एनडीएमसी क्षेत्र में सड़क काटने के काम को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। 
यह प्रतिबंध एक जुलाई से 30 सितंबर तक जारी रहेगा
सक्षम प्राधिकार की पूर्व अनुमति से जहां आपात स्थिति में यह कार्य किये जाने की जरूरत है उन्हें छोड़ कर अन्य मामलों में यह लागू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ एनडीएमसी ने यह भी निर्णय किया है कि अगर किसी सड़क को काटने का काम जारी है तो उसे उचित तरीके से समतल कर आवागमन के लिए अनुकूल बनाया जाए, ताकि बारिश के मौसम में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।