राजधानी दिल्ली में आए दिन ऐसे मामले आ रहे है जिन पर यकीन करना लगभग असंभव है ऐसे ही कुछ दिनों पहले दिल्ली में लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया था, मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक नए मामले में लिव-इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों ने दिल्ली की जनता को झकझोर कर रख दिया।
.jpg)
दिल्ली में चौका देने वाले मर्डर मिस्ट्री का हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया है कि साहिल गहलोत नाम के शख्स ने शादी से इनकार करने पर अपने साथ रह रही अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी और हत्या के करीब 12 घंटे बाद उसने दूसरी महिला से शादी कर ली और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को डिस्पोजल के लिए फ्रिज में छिपा दिया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि साहिल गहलोत नाम के शख्स ने 10 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर करीब 12 घंटे बाद दूसरी महिला से शादी कर ली।
शादी के फौरन बाद अगली सुबह 3 बजे वह वापस अपनी कार में आया और शव को फ्रिज में छिपा दिया। एक ही छत के नीचे रहने वाले साथी की हत्या से दहशत का माहौल है। दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या साहिल गहलोत के परिवार वालों को इस हत्याकांड की कोई जानकारी थी या नहीं ? क्या परिवार को हत्या के बारे में पता था? क्योंकि साहिल के बयान के मुताबिक निक्की से उनका झगड़ा साहिल की सगाई के बाद से ही शुरू हो गया था जिससे उन्होंने शादी की थी। फिलहाल बता दें लड़की का अंतिम संस्कार हरियाणा के झज्जर में कर दिया है और पुलिस लगातार और भी सबूत इकट्ठे करने के जुटी है।