देश में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है कुछ इसी प्रकार का मामला दिल्ली एनसीआर से सामने आया है। गौतब बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने मानसिकता तनाव के कारण कथित तौर से आत्महत्या कर ली।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यहां एक सोसायटी में रहने वाले नितिन सुरी (22) ने सोमवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य घटना में थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के कारण अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक का नाम बिरेश पाल है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

वहीं, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव वालियान ने बताया कि मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।