दिल्ली के सीलमपुर इलाके में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान, दिल्ली पुलिस ने स्थिति की निगरानी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रोनों ने सीलमपुर के कई इलाकों की तस्वीरें ली हैं, जहां संशोधित नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग को लेकर भीड़ ने कई बाइकों को आग लगा दी, सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मियों तथा बसों पर पथराव किया और एक पुलिस बूथ में तोड़फोड़ की।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने ड्रोनों के जरिए प्रदर्शन के दौरान स्थिति की निगरानी की। इसने उन लोगों की भी तस्वीरें ली हैं जो हिंसा में शामिल हैं।’’
उन्होंने यह भी बताया ड्रोन से ली गई तस्वीरें पुलिस जांच में अहम भूमिका निभाएंगी।
पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने अयोध्या भूमि विवाद पर आए उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।