श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब को आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई मामले की सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कहा कि जांच चल रही है।
बीते दिनों आफताब हुए हमले के बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी। इस घटना को देखते हुए आरोपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले, आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए ले जाया गया था। इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बता दें कि 28 नवंबर को आफताब का रोहिणी के एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा था। जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर वापस जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया था। पुलिस वैन में आफताब के साथ एक सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी सहित 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे।
आफताब ने सीखे पुलिस को गुमराह करने के दांव-पेच
आपको बता दें कि हाल ही में आफताब को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। हत्याकांड को लेकर गिरफ्तार हुए आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया, जिसके दांव-पेश उसने दुनिया के सबसे चर्चित और महंगे जॉनी डेप और एम्बर हेड केस से सीखे।
श्रद्धा की टुकड़े करने वाला हैवान आफताब महीनों तक दिल्ली और मुंबई पुलिस को चकमा देता रहा। उसने न सिर्फ हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के केस को कई बार पढ़ा बल्कि कोर्ट की सुनवाई को इंटरनेट पर लाइव देखा था। जिससे उसने कानूनी दांव-पेच को लेकर अपनी समझ को विकसित किया।
आपको बता दें कि हाल ही में आफताब को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। हत्याकांड को लेकर गिरफ्तार हुए आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया, जिसके दांव-पेश उसने दुनिया के सबसे चर्चित और महंगे जॉनी डेप और एम्बर हेड केस से सीखे।
श्रद्धा की टुकड़े करने वाला हैवान आफताब महीनों तक दिल्ली और मुंबई पुलिस को चकमा देता रहा। उसने न सिर्फ हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के केस को कई बार पढ़ा बल्कि कोर्ट की सुनवाई को इंटरनेट पर लाइव देखा था। जिससे उसने कानूनी दांव-पेच को लेकर अपनी समझ को विकसित किया।