दिल्ली के वेलकम इलाके में बच्चों की लड़ाई को लेकर दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है। छोटी सी लड़ाई को लेकर विवाद इतना बढ़ा की बात पत्थरबाज़ी तक पहुंच गयी। मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं 3 को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, वेलकम इलाके में बुधवार रात पार्क में दो समुदाय के बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर जुट गए। थोड़ी देर बाद ही दोनों ग्रुप के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान करीब 10 :00 बजे किसी ने पुलिस को लड़ाई की सूचना दी।
सूचना के बाद पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस को दूसरी कॉल कर पत्थरबाज़ी की सूचना दी गयी।मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत भारी संख्या में पुलिस फोर्स और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जांच में यह पता लगा कि बच्चों के बीच में पार्क में खेलते वक्त झगड़ा हो गया जो थोड़ी देर बाद बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गया।

घटना पर संजय कुमार सैन डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने कहा कि रात 10 बजे के करीब हमें सूचना मिली कि फोटो चौक वेलकम में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और झगड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि बच्चों के बीच पार्क में खेलते समय झगड़ा हुआ था
उन्होंने कहा कि ऐसे कई उपद्रवियों को जो उपद्रव मचा रहे थे उन्हें हिरासत में लिया है। 20 लोगों को राउंडअप किया है और कुछ की तलाश जारी है। मामले में IPC के तहत कार्रवाई की जा रही है और 108 CRPC के तहत पांबद भी किया गया है।