फरीदाबाद : हरियाणा के सूरजकुंड में कल से शुरू हो रहे 32वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार उत्तर प्रदेश थीम राज्य होगा और किर्गिस्तान सहयोगी देश के तौर पर हिस्सा ले रहा है। केन्द, सरकार के पर्यटन मंत्रालय की सचिव रश्मि वर्मा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि 1987 में शुरू हुए इस मेले में आगंतुकों संख्या में हर साल उत्तरोत्तर बढोत्तरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि 32 वर्ष पहले केन्द, के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय और हरियाणा सरकार ने एक ऐसे मंच की कल्पना की थी, जहां स्थानीय शिल्पियों को अपनी कला से लोगों को रूबरू कराने का अवसर मिल सके तथा वे बिचौलियों के चंगुल से भी मुक्त हो सके। समय के साथ-साथ यह मेला उनकी कलाकृतियों को दुनिया के सामने लाने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने बताया कि अब यह मेला किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा।
उन्होंने बताया कि देश में पर्यटन क्षेत्र में हर साल वृद्वि दर्ज की जा रही है और पिछले वर्ष भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 15़ 8 प्रतिशत की बढ़त्तरी हुई है और विदेशी पर्यटकों का आंकड़ बढ़कर एक करोड 60 लाख पहुंच गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर कानून(जीएसटी) का शुरू में पर्यटन के क्षेत्र में प्रतिकूल असर पड़ था लेकिन बाद में इसमें धीरे धीरे सुधार होता चला गया।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।