जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों पर होगा एक्शन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों पर होगा एक्शन

कोसली: भाजपा की कोसली विधान सभा क्षेत्र की निगरानी समिति व विधान सभा क्षेत्र के उहीना , नाहड़ व जाटूसाना मंडलों की एक बैठक गुरूवार को निगरानी समिति के चेयरमैन हुकमचंद के नाहड़ रोड़ स्थित कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में कोसली विधानसभा विस्तारक आजाद नेहरा मौजूद थे। आजाद नेहरा ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने व आगामी चुनावों के लिए प्रत्येक बूथ पर कमेटी गठन करने का आह्वान किया तथा बूथ स्तर पर बीएलओ-2 के साथ 20 कार्यकर्ताओं को जोडऩे की बात कही ।

कोसली: भाजपा की कोसली विधान सभा क्षेत्र की निगरानी समिति व विधान सभा क्षेत्र के उहीना , नाहड़ व जाटूसाना मंडलों की एक बैठक गुरूवार को निगरानी समिति के चेयरमैन हुकमचंद के नाहड़ रोड़ स्थित कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में कोसली विधानसभा विस्तारक आजाद नेहरा मौजूद थे। आजाद नेहरा ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने व आगामी चुनावों के लिए प्रत्येक बूथ पर कमेटी गठन करने का आह्वान किया तथा बूथ स्तर पर बीएलओ-2 के साथ 20 कार्यकर्ताओं को जोडऩे की बात कही ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों व भविष्य की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथ, शक्ति केंद्र व ग्रामीणों तक पहुँचाने का आह्वान किया। विस्तारक आजाद सिंह नेहरा ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण, मेरा गांव स्वच्छ गांव के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान व गांवों में खेल उत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करें। युवा मोर्चा जनकल्याण योजनाओं पर अनुसूचित मोर्चा दलित कल्याण योजनाओं पर सम्मेलन व किसान मोर्चा किसान गोष्ठी व महिला मोर्चा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रमों का आयोजन करे।

उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान निगरानी कमेटी के सदस्य विभागानुसार करेंगे। जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट संगठन व विधायक को दी जाएगी जो इस विषय में सरकार से बात करेंगे। इस अवसर पर जाटूसाना मंडल अध्यक्ष जिले सिंह , नाहड़ मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला , डहीना मंडल अध्यक्ष डा. सुभाष , महामत्री संजय लिसान, शैतान मौतला, कालुराम सुधराना , राजेश शर्मा , शिवकुमार मंदौला , जयदीप कंवाली, सुरेद्र माडिय़ा, कपिल कतोपुरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

-सुनील गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।