अभी की बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैं। कहा जा रहा की सभी मृतक CRPF जवान थे, जो दिल्ली के रहने वाले थे।
मृतकों की उम्र 35 से 55 वर्ष के बीच
दरअसल, ये हादसा हरियाणा के करनाल में हुआ हैं, जहाँ एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नारनौल सिटी थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि हादसा आधी रात के बाद रघुनाथपुरा बाइपास के नजदीक हुआ। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
वही उन्होंने कहा, ‘‘ कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई थी और हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।’’ संतोष कुमार ने बताया कि मारे गए लोगों की उम्र 35 से 55 वर्ष के बीच थी।