जाटूसाना (बिरेन्द्र पठानिया) : चौ० दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा सांसद निर्वाचित होकर नया इतिहास रच दिया | उक्त कथन युवा कांग्रेसी नेता सतीश यादव मुसेपुर ने व्यक्त किये । वे जूनियर हुड्डा के सांसद बनने पर चंडीगढ़ बधाई देने पहुंचे थे ।
उन्होंने कहा कि चौ० दीपेन्द्र हुड्डा तीन बार लगातार लोकसभा सांसद रहे तथा चौथी बार भी राज्यसभा सांसद बने । उनकी स्वच्छ छवि, ईमानदारी तथा लोकप्रियता लोगों के दिलो में बसी हुई है । युवा नेता ने कहा कि हुड्डा राज्यसभा में हरियाणा तथा रोहतक लोकसभा क्षेत्र की आवाज जोर-शोर से उठाएँगे तथा अपने क्षेत्र में फिर से विकास की गंगा बहाएँगे।
उन्होंने बताया कि रोहतक क्षेत्र में हुड्डा सरकार के दौरान ही विकास कार्यो की झड़ी लगी थी, लेकिन इसके बाद इन क्षेत्रो में विकास कार्यं ठप पड़े हैं। भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इस राज से आम जनता परेशान हो चुकी है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है, इसलिए देश तथा प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है |
युवा कांग्रेसी नेता सतीश मुसेपुर ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन हत्या, डकैती, बलात्कार, लूटपाट की संगीन घटनाएँ घटित हो रही है लेकिन सरकार गूंगी, बहरी बनी बैठी है । भाजपा के राज में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई। युवा नेता ने दावा किया कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी ।