हरियाणा: अभय चौटाला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधानसभा अध्यक्ष ने की ये कार्रवाई - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

हरियाणा: अभय चौटाला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधानसभा अध्यक्ष ने की ये कार्रवाई

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को कथित असंसदीय व्यवहार को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता और सदन में पार्टी के एक मात्र विधायक अभय सिंह चौटाला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दो दिन तक सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेने को कहा।

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को कथित असंसदीय व्यवहार को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता और सदन में पार्टी के एक मात्र विधायक अभय सिंह चौटाला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दो दिन तक सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेने को कहा। एलेनाबाद से विधायक चौटाला ने 2020 में कोविड महामारी और हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान हुए कथित शराब घोटाले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल की रिपोर्ट की स्थिति जानने के लिए ध्यानाकर्षण नोटिस दिया था। 
नोटिस स्वीकार कर लिया गया लेकिन इसे इस आधार पर चर्चा के लिए नहीं लिया गया कि संबंधित मंत्री मंगलवार को सदन में नहीं थे। चौटाला ने कहा कि सदन में गृह मंत्री की अनुपस्थिति कोई कारण नहीं है। इस दौरान चौटाला ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि वह आसन पर लांछन लगा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अभय सिंह चौटाला आप सदन से चले जाएं। मैं आपका नाम लेता हूं, आप सदन से चले जाएं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।