आजाद से हुड्डा की मुलाकात ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया भ्रमित : कुमारी सैलजा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

आजाद से हुड्डा की मुलाकात ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया भ्रमित : कुमारी सैलजा

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गुलाम नबी आज़ाद से मुलाकात कुमारी शैलजा को नागवार गुजरी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने इस मुलाकात करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस कदम ने पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को भ्रमित तथा निराश किया है।

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गुलाम नबी आज़ाद से मुलाकात कुमारी शैलजा को नागवार गुजरी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने इस मुलाकात करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस कदम ने पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को भ्रमित तथा निराश किया है। 
आजाद ने गत शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को उन्होंने अपने पुराने दल और उसके नेतृत्व पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि ‘बीमार’ कांग्रेस को दुआ की नहीं, दवा की जरूरत है, लेकिन उसका इलाज ‘कम्पाउंडर कर रहे हैं। 
ऐसी खबर है कि कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्य और पार्टी की हरियाणा इकाई की पूर्व अध्यक्ष सैलजा ने पार्टी के आलाकमान के समक्ष हुड्डा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है और उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है। 
हुड्डा के अलावा जी-23 के दो अन्य सदस्यों आनंद शर्मा और पृथ्वीराज चह्वाण ने मंगलवार को आजाद से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। सैलजा ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष यह मामला उठाया। 
आजाद से हुड्डा की मुलाकात ने पार्टी के कार्यकर्ता निराश
जब सैलजा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि हुड्डा जी वहां जा रहे हैं और आजाद साहब से मिल रहे है जबकि वह (आजाद) नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने हमारे नेताओं पर निजी टिप्पणियां भी की हैं, इससे पार्टी के कार्यकर्ता निराश हुए हैं तथा ये उन्हें भ्रमित भी करता है।’’ 
उन्होंने पूछा, ‘‘उन्होंने (आजाद ने) एक रास्ता चुना और पार्टी छोड़ दी लेकिन जब उस व्यक्ति ने पार्टी छोड़ दी है और अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है तो उनके (हुड्डा) आजाद के घर जाने का क्या तुक है ?’’ ऐसा बताया गया है कि हुड्डा की धुर विरोधी माने जाने वाली सैलजा ने पार्टी आलाकमान से यह भी कहा है कि ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं है, चाहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मामलों के संचालन में खुली छूट ही क्यों न दी गयी हो। 
गौरतलब है कि हुड्डा जी-23 के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अगस्त 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर संगठन में बदलाव और सभी स्तरों पर चुनाव कराने की मांग की थी। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने शर्मा तथा चव्हाण के साथ जी-23 की भविष्य की रणनीति के संबंध में आजाद से चर्चा की। कांग्रेस ने अप्रैल में अपनी हरियाणा इकाई में फेरबदल करते हुए सैलजा के स्थान पर हुड्डा के वफादार उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।