हरियाणा में बनेगा देश का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, 24 घंटे मिलेगी बिजली! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

हरियाणा में बनेगा देश का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, 24 घंटे मिलेगी बिजली!

हरियाणा वासियों को एक नई सौगात मिलने वाली है। जहां सेंट्रल साइंस एंड टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर में स्थापित किया जाएगा।

हरियाणा वासियों को एक नई सौगात मिलने वाली है। जहां सेंट्रल साइंस एंड टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर भारत का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट हरियाणा के गोरखपुर में स्थापित किया जाएगा।   
न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना होना बड़ी उपलब्धी- राज्य मंत्री
राज्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान, प्रमुख उपलब्धियों में से एक देश के अन्य हिस्सों में और न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना होगी। न्यूक्लियर एनर्जी विभाग के अनुसार, न्यूक्लियर पावर प्लांट पहले देश के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों या महाराष्ट्र तक ही सीमित थे।  
1676799667 9f84f466d7eefba67a02cd200f12e0ff1676795748834330 original
 केंद्र सरकार से 10 न्यूक्लियर परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए मंज़ूरी मिली 
जितेंद्र सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली में इसकी घोषणा की और जानकारी दी। सिंह ने बताया कि भारत में न्यूक्लियर पावर प्लांट क्षमता बढ़ाने के लिए 10 न्यूक्लियर परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी दे दी गई है। न्यूक्लियर पावर प्लांट गोरखपुर में 700 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट हैं जिनमें से हर में प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टर  स्वदेशी डिजाइन है। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के पास कार्य को ​लागू किया गया है। जानकारी के मुताबिक काम में अब तक कुल 20,594 करोड़ रुपये की राशि से 4,906 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. न्यूक्लियर एनर्जी विभाग के बयान अनुसार अभी तक कुल फाइनेंशियल प्रोग्रेस 23.8 परसेंट है।  
1676799685 images (5)
विभाग ने ये भी कहा- 
विभाग ने बयान में कहा कि दूसरे मैन प्लांट बिल्डिंग और बिल्डिंग स्ट्रक्चर, जैसे फायर वाटर पंप हाउस (एफडब्ल्यूपीएच), सेफ्टी-रिलेटेड पंप हाउस , फ्यूल ऑयल स्टोरेज एरिया, वेंटिलेशन स्टैक, ओवरहेड टैंक , स्विचयार्ड कंट्रोल बिल्डिंग और अन्य का निर्माण अच्छी तरह से चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।