टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को गोल्ड दिलाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में आज मुलाकात की। गोल्ड मेडलिस्ट चोपड़ा का सम्मान करते हुए सीएम खट्टर ने कहा, देश का नाम इनके साथ जुड़ गया है। देश और हमारे खेल जगत का सम्मान है। ये एक होनहार खिलाड़ी हैं। हरियाणा को इन पर गर्व है। ये हरियाणा के गौरव हैं।
उन्होंने कहा, मैंने नीरज चोपड़ा को एक ऑफर किया है कि हम पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ओलंपिक्स फॉर एथलेटिक्स स्थापित करना चाह रहे हैं। नीरज चोपड़ा जैसे होनहार खिलाड़ी उसे लीड करेंगे तो हमें निश्चित रूप से उसका लाभ होगा।

विश्व चैंपियनशिप में लाना है मेडल
सीएम से मुलाकात के बाद ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज ने कहा, मेरे पास काफी समय है और मुझे खुद भी खेलना है। मैं अपनी तरफ से पूरा योगदान दूंगा कि मैं हरियाणा और भारतीय खेल को आगे ले जा सकूं। अगले साल विश्व चैंपियनशिप है, मेहनत करके उसमें मेडल लाना है।
सीएम खट्टर से मुलाकात से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज समेत टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर अच्छी फिनेट्स और स्वास्थ्य पर चर्चा की। इतना ही नहीं पीएम ने नीरज समेत सभी खिलाड़ियों को चूरमा भी खिलाया।