वायुसेना को मजबूती देने आ रहे हैं 6 और लड़ाकू राफेल विमान, 21 अप्रैल को होंगे फ्रांस से रवाना - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

वायुसेना को मजबूती देने आ रहे हैं 6 और लड़ाकू राफेल विमान, 21 अप्रैल को होंगे फ्रांस से रवाना

भारतीय वायुसेना की सुरक्षा और बाहुबल में इजाफा होने वाला है, इस महीने फ्रांस से 6 राफेल विमान आने वाले हैं।

भारतीय वायुसेना की सुरक्षा और बाहुबल में इजाफा होने वाला है, इस महीने फ्रांस से 6 राफेल विमान आने वाले हैं। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां से वह लड़ाकू विमानों को भारत भेजेंगे। फ्रांस यात्रा के दौरान राकेश भदौरिया 21 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस के मरिग्नैक-बोर्डो एयरबेस से 6 राफेल लड़ाकू विमानों को भारत के लिए रवाना करेंगे। ये लड़ाकू विमान पश्चिम बंगाल के हासिमारा में दूसरे राफेल स्क्वाड्रन को सक्रिय करने के लिए मंच तैयार करेेंगे।
बता दें कि भारतीय वायुसेना प्रमुख 20 अप्रैल से फ्रांस का दौरा करने वाले हैं, और 23 अप्रैल तक वह फ्रांस में रहेंगे। 6 राफेल विमान पहले 28 अप्रैल को भारत के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन एयर चीफ मार्शल भदौरिया के यात्रा के आयोजन के बाद इसे एक सप्ताह पहले रख लिया गया। फ्रांस यात्रा के दौरान, एयर चीफ भदौरिया एक फ्रांसीसी राफेल स्क्वाड्रन का दौरा करेंगे,  इसके अलावा वह अपने समकक्ष फिलिप लेविने से मुलाकात करेंगे और पेरिस में नव-स्थापित अंतरिक्ष कमान का दौरा भी करेंगे।
भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश भदौरिया द्वारा भेजे गए लड़ाकू विमान राफेल के आगमन से भारतीय वायु सेना में राफेल जेट विमानों की संख्या बढ़ जाएगी। इन विमानों के आने बाद वायुसेना को 18 विमानों के साथ अंबाला में 117 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन को पूरा करने और 2 चौथे पीढ़ी के प्लस-फाइटर जेट के साथ दूसरा स्क्वाड्रन शुरू करने में सक्षम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।