माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब सियासत काफी तेज हो गई है। बता दें सभी विरोधी पार्टियां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर जुबानी कर रही है। वहीं अब यूपी कांग्रेस की प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है।
विपक्षी पार्टी ने बोला योगी सरकार पर हमला
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने इस हत्याकांड पर बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा, “हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए। किसी भी सियासी मक़सद से क़ानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.”

इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, “जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए। साथ ही देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए.” जबकि इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था कैसी है, पहले प्रयागराज में जो कुछ हुआ है सभी ने देखा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि, “ऐसे हालात में यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। इस मामले में मुझे साजिश की बहुत बड़ी बू आ रही है।