देशभर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिन काफी सुर्खियों में है। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं। सभी की तरफ से आरोप का सिलसिला जारी है।अगर कुछ लोग उनके विपक्ष में है तो कुछ उनके पक्ष में भी है।ऐसे ही मध्य प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री का खुलकर समर्थन किया है। बता दें कि उन्होंने हनुमानजी की शक्तियों की तुलना बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से की है। इसके साथ ही उनका कहना है कि हनुमान जी को मिली आठ शक्तियों में से एक शक्ति बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पास है।

हनुमानजी को माता जानकी ने दी थीं आठ शक्तियां
आपको बता दें कि रघुनंदन शर्मा ने मीडिया से बातचीत में हनुमान चालीसा की चौपाई का उदाहरण दिया।उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की एक चौपाई है, ‘अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता।अस बर दीन जानकी माता’ मतलब हनुमानजी को माता जानकी ने आठ शक्तियां दी थीं। उन्ही शक्तियों में से एक शक्ति अगर किसी के पास है, तो वे हैं धीरेंद्र शास्त्री बाबा।वह आध्यात्मिक शक्ति है, जिससे वो लोगों के मन की बातों को पढ़कर कागज पर लिख देते हैं।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी
दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मन की बात जान लेने का दावा करते हैं। इसी महीने वह नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र कथा’ करने गए थे।लेकिन यहां उन्हें अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने खुला चैलेंज दिया। बस उसके बाद ही बाबा पर कई तरह के आरोप लग रहे है। इतना ही नहीं बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है।