राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का रंग जनता पर दिखाई दे रहा है। इन दिनों राहुल की यह व्यापक यात्रा मध्य प्रदेश में चल रही है और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यात्रा जोर-शोर से भाग ले रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज देर शाम अपनी‘भारत जोड़ यात्रा’के दौरान मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित ज्योतिर्लिंग श्री ओंकारेश्वर में दर्शन के साथ नर्मदा नमन करेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज खरगोन जिले के सनावद में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री गांधी ओंकारेश्वर में नर्मदा नमन और ओंकारेश्वर दर्शन करेंगे। उनका वहां करीब एक घंटे का कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि कल संविधान दिवस के अवसर पर भारत जोड़ यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और श्री गांधी डॉ अंबेडकर की जन्मस्थली महू में अंबेडकर मेमोरियल जाएंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

संवाददाताओं से चर्चा के दौरान श्री रमेश ने मध्यप्रदेश की सड़कों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें पूरी यात्रा के दौरान किसी भी राज्य में इतनी परेशानी नहीं हुई, जितनी पिछले तीन दिन में मध्यप्रदेश में हुई। बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले में उन्होंने हर जगह सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे देखे।