महीनों पहले शुरू हुई राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही राजधानी दिल्ली आने वाले है। कल यानि शनिवार को दिल्ली में इस यात्रा का 108 वां दिन होने वाला है। इसे पहले ये यात्रा हरियाणा से शुरू हुई थी और हरियाणा से होकर राजधानी दिल्ली आने वाली है शेड्यूल के अनुसार आज पुरे दिन ये यात्रा हरियाणा में ही रहने वाली है और कल सुबह 6 बजे दिल्ली में प्रवेश करेगी। बता दें यात्रा मथुरा रोड से होते हुए आश्रम की ओर बढ़ेगी।
दूसरी और ध्यान दें तो कल यानि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत जोड़ो यात्रा को कोरोना की वजह से स्थगित करने की अपील की थी जिसके बाद राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी यात्रा को खत्म करने की साजिश रच रही है। इस मसले के बाद यात्रा जल्द ही राजधानी दिल्ली आने वाली है जिसके अनुसार फिर से हंगामा होने की संभावना है।
दिल्ली पहुंच रहा राहुल गांधी का काफिला
यात्रा हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से होकर लाल किले तक जाएगी। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक लाल किले से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट तक जाएगी इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने भी यात्रा के कारण ट्रैफिक के लिए जल्द ही एडवाइजरी भी जारी करेगी। अगर आज की बात करें तो आज यात्रा हरियाणा में होने वाली है जोकि 10 बजे विश्राम के बाद फिर से शुरू हुई है।
शेड्यूल के अनुसार यात्रा दोपहर तीन बजे पाली चौक से शुरू होकर शाम 6 बजे गोपाल गार्डन बड़खल मोडड पहुंचेगी, यहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा। इसके बाद यात्रा फरीदाबाद विश्राम करेगी , देखा जाए तो कल यात्रा देश की राजधानी में प्रवेश करने वाली है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कल दिल्ली का सियासी पारा गरम रहने वाला है।