संसद का बजट सत्र की आज से शुरू होने जा रहा है। परम्परा के मुताबिक, साल का पहला सत्र होने के चलते बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र के लिए सरकार के साथ-साथ विपक्ष ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। बजट से पहले पेगासस को लेकर ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ द्वारा किए गए दावे को कांग्रेस महंगाई और बेरोजगरी से परे एक बड़ा मुद्दा बनाने वाली है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण और कल बजट पेश होगा। हम नए मुद्दों और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, सरकार में खाली पड़े पदों, महिलाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों को समय-समय पर उठाते रहेंगे। हम पेगासस के मुद्दे को भी उठाएंगे।

पेगासस मुद्दे पर खड़गे ने कहा, हम शुरू से कह रहे थे, इससे मानसून सत्र प्रभावित हुआ। सत्ता पक्ष ने कहा था कि विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है। लेकिन सच्चाई सामने आ गई है। हम इस मुद्दे को उठाएंगे, विपक्ष को इस पर सहमत होना होगा कि इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए।
लोकसभा से कांग्रेस सांसद और नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सरकार सबको पेगासस के मुद्दे पर गुमराह कर रही है, सरकार की झूठ फैलाने और गुमराह करने के कोशिश के खिलाफ विपक्ष होने के नाते इस मुद्दे को उठाना हमारा फर्ज है। सरकार चुप्पी साधे हुए है क्योंकि उन्होंने गलती की है।
आज ही पेश होगा वर्ष 2021-2022 का आर्थिक सर्वेक्षण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण के समाप्त हो जाने के आधे घंटे बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। वहीं राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2.30 बजे शुरू होगी। आज ही संसद के दोनों सदनों में वर्ष 2021-2022 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
दूसरे दिन 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोक सभा में बजट पेश करेंगी। लोक सभा में वित्त मंत्री का बजट भाषण समाप्त हो जाने के एक घंटे राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य सभा में भी बजट पेश करेंगी।