भारत में कोविड के मामलों में पहले की तुलना में कमी देखी गई है क्योंकि त्योहारों से पहले सत्ताधारी सरकार ने कोविड को लेकर कई नियम लागू किए थे। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण से 1,723 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है। वही, जिसके मुताबिक कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,06,656 हो गई है. और जिसके बाद कोरोना की स्वास्थ्य दर 98.78 प्रतिशत दर्ज कि गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों और एक केन्द्रशासित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 63 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इस दौरान देश में कोरोना के 1,326 नये मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के 133 सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। इस अवधि में कोरोना महामारी से तीन मरीजों की मृत्यु हुयी है। इस अवधि में कर्नाटक में सबसे अधिक 102 सक्रिय मामले, राजस्थान में 17, पंजाब में चार सक्रिय मामलों की पुष्टि हुयी है। इस बीच कोरोना महामारी से तीन मरीजों की जान गयी है, जिससे देश में अब मृतकों की संख्या 5,29,024 हो गयी है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 102 मामले बढ़कर 2084 हो गए
केरल में भी 72 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3312 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6747067 तक पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ 71383 पर स्थिर है। राष्ट्रीय राजधानी में 48 मामलों में कमी होने से, इनकी अब संख्या घटकर 348 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 19,79,302 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ 26,508 हो गया है। कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 102 मामले बढ़कर 2084 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 40,26,529 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ बढ़कर 40298 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 28 से घटकर 1504 रह गए हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,81,854 हो गयी है, इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,48,386 हो गयी है।