देश में कोरोना केस में काफी समय से बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही थी। लेकिन, अब एक बार फिर कोरोना केस में लगातर बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से सरकार भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। इतना ही नहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सूत्रों के अनुसार रविवार को समाप्त सप्ताह में 36,000 से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए। आगे बता दें पिछले सप्ताह की तुलना में 79 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछले 7 महीनों में सबसे अधिक है।

कोरोना वायरस के मामलों में हो रहा लगातार इजाफा
देखा जाए तो आंकड़ों के मुताबिक, मामले उन राज्यों में भी बढ़ रहे हैं, जहां पिछले हफ्ते तक मामले कम थे. इस सप्ताह यानि की 3 से 9 अप्रैल के दौरान कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है साथ ही साथ पिछले सप्ताह के दौरान, 68 मौतें दर्ज की गईं। इससे पिछले हफ्ते में मरने वालों की संख्या 41 थी। नए कोरोना केस में केरल लगातार दूसरे हफ्ते पहले नंबर पर है। केरल में पिछले हफ्ते 11,296 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।
यह पिछले सप्ताह की तुलना में 2.4 गुना अधिक है। दूसरे नंबर पर 4587 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बात अगर राजधानी की करें तो दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में एक हफ्ते में 3896 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा में 2140 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 147 प्रतिशत अधिक है, जबकि गुजरात में 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और 2039 कोविड मामले दर्ज किए गए। हालंकि अभी कहा जा रहा है की मामलें डराने वाले नहीं है परन्तु , अभी से कोरोना से बचाव बेहद जरुरी है।