देशभर में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ते नजर आ रहे है। बता दें बढ़ते केस अब भारत सरकारके लिए चिंता बनते नजर आ रहे है। भारत में कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी ने लोगों को एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं गए बता दें कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ अब कोरोना कि वजह से हो रही मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

बढे कोरोना के करीब 80 फीसदी मामले
ये आंकड़े पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक दिन पहले यानी बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 4,435 नए मामले दर्ज किए गए। इससे 15 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इससे पहले मंगलवार को 3,038 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे और 9 की मौत हुई थी।
इस ट्रेंड को देखा जाए तो कोरोना के आंकड़ों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है। आगे बता दें पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है । आज जारी आंकड़ों से दो दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी करीब 50 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है। हालांकि अभी तक मामलों पर चिंता जताने कि जरुरत नहीं है।परन्तु, अभी से बचाव इन मामलों से बेहद जरुरी है।